प्लाट आवंटन मामला: CBI 3 घंटे से कर रही हुड्डा व पूर्व IAS चतर सिंह से पूछताछ

punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2017 - 04:21 PM (IST)

दिल्ली(ब्यूरो):हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर सी.बी.आई. का शिकंजा कसता जा रहा है। पंचकूला प्लाट आवंटन मामले में एफ.आई. आर. दर्ज किए जाने के बाद सी.बी.आई. ने अपनी जांच तेज कर दी है। वहीं बताया जा रहा है कि दिल्ली में सी.बी.आई. भूपेंद्र सिंह हुड्डा अौर पूर्व आई.ए.एस. चतर सिंह से पिछले तीन घंटों से पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान वर्ष 2011 में पंचकूला में औद्योगिक प्लाट आवंटित करने के लिए आवेदन मांगे थे। यह प्लाट 496 स्केयर मीटर से लेकर 1280 स्केयर मीटर तक के थे। जिसकी एवज में हुडा के पास 582 आवेदन आए थे। जिनमें से अलाटमेंट के लिए 14 का चयन किया गया था। इस आवंटन में जमकर भाई भतीजावाद हुआ था। अलॉटमैंट की शर्ते भी कुछ इस प्रकार की थी कि राशि का भुगतान करने के बाद अलॉटी इन प्लाटों को बेच या गिफ्ट कर सकता है।

सूत्रों की मानें तो पूर्व हुड्डा सरकार ने इन प्लाटों के आवंटन के लिए अंतिम समय में नियमों में फेरबदल कर दिया था। नए नियमों के बारे में आम लोगों को पूरी तरह से जानकारी नहीं दी गई। जिन लोगों को प्लाट आवंटित किए गए केवल उन्हीं ने नए नियमों के तहत आवेदन किया था। अब इस मामले की जांच सी.बी.आई. द्वारा की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static