पानीपत में महिलाओं को पीएम मोदी देंगे खास तोहफा, इस योजना की करेंगे शुरुआत
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 02:39 PM (IST)
हरियाणा डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को पानीपत के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी पानीपत से बीमा सखी योजना की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम के चलते जिले में बड़ी संख्या में महिलाएं आने वाली हैं। इसके लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। बता दें इससे पहले पीएम मोदी ने 22 जनवरी 2015 को पानीपत से ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत की थी।
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन ने इसके लिए पुख्ता बंदोबस्त किया है। कार्यक्रम स्थल पर पुलिस ने सीसीटीवी लगाए हैं। ताकि हर कोने पर निगरानी रखी जा सके। वहीं, डीजीपी शत्रुजीत कपूर लगातार एसपी से सुरक्षा की अपडेट ले रहे हैं। इसके अलावा सीएम नायब सिंह सैनी समेत कई मंत्री और नेता कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं।
बता दें 22 जनवरी 2015 को पीएम मोदी ने पानीपत से ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की शुरूआत की थी। उस समय हरियाणा में लिंग अनुपात 837 था, जो अब बढ़कर 923 तक पहुंच चुका है। प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि एक हजार लड़कों पर 950 लड़कियों का लिंग अनुपात हो।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)