पानीपत के होटल में मिला PNB चीफ मैनेजर का शव, कर्मचारी बोले- रात में अचानक बिगड़ी थी तबियत

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 03:52 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत के जीटी रोड स्थित एनके टावर गेस्ट हाउस के उपर बने एक निजी होटल में पंजाब नेशनल बैंक के चीफ मैनेजर का शव मिला है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है। जो मूल रूप से उत्तराखंड के रुद्रपुर का रहने वाला था। राकेश पिछले करीब 20 साल से पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत था और पिछले 4 साल से उनकी पोस्टिंग पानीपत में हाइव होटल के पीछे पंजाब नेशनल बैंक की सीबीपी शाखा में थी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिजन शव को लेकर अपने पैतृक निवास स्थान रुद्रपुर की ओर जा रहे हैं। 

परिजनों का कहना है कि वह अपने पैतृक गांव के शमशान घाट में ही उनका अंतिम संस्कार करेंगे। वहीं मृतक के अंतिम संस्कार के लिए पंजाब नेशनल बैंक की कर्मचारी यूनियन ने पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपए की मौके पर ही आर्थिक सहायता भी दी है। 

पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी कमल गिरधर और सुभाष ने बताया कि मृतक राकेश पंजाब नेशनल बैंक की सीबीपी शाखा में चीफ मैनेजर के पद पर कार्यरत था। यह शाखा हाइव होटल के पीछे है। इसी के पास एनके टावर गेस्ट हाउस के ऊपर वाले होटल में राकेश रहता था। उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि शुक्रवार रात करीब 9:00 बजे राकेश की अचानक से तबीयत बिगड़ी। होटल कर्मचारियों ने इसकी सूचना राकेश के परिजनों को दी। जब तक परिजन मौके पर पहुंचे तब तक राकेश की मौत हो चुकी थी। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मृतक के शव को जिला नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। आज सुबह शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static