पुलिस ने कार लूट गिरोह के 3 आरोपियों को किया गिरफतार, 5 वारदातों को किया कबूल
punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 11:04 AM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना की पुलिस ने हथियार के बल पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले कार लूट गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि कार लूट गिरोह के सदस्य गांव छिछड़ाना के आसपास है। जब पुलिस टीम ने एक सेंटरों कार को रुकवा कर पूछताछ की तो पाया कि कार कुछ दिन पहले इन्होंने रोहतक से लुटी थी। कार लूट मामले में पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गिरजा शंकर उर्फ बोबी निवासी बंगौरा जिला भिन्ड मध्यप्रदेश हाल सांपला, ललित उर्फ सुमित पुत्र निवासी नाहरी हाल राजेन्द्र नगर रोहतक व हरप्रीत उर्फ गाठा निवासी सैनिक कॉलोनी शहर रोहतक के रहने वाले है।
जांच अधिकारी जलजीत सिंह ने बताया कि सीआईए ने कार लूट के गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वहीं अधिक पूछताछ करने पर इन्होंने कुल पांच कार लूट करने की वारदातों को कबूल किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा ताकि अन्य वारदातों व साथियों के बारे में पता चल सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)