पुलिस ने मोटरसाइकिल लूटने वाले दो आरोपियों को किया काबू, पूछताछ जारी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 12:29 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): फतेहाबाद के भट्टू कलां इलाके से पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उन पर बीती 23 नवंबर को एक दुकानदार से मारपीट कर उसकी बाइक छीनने का आरोप लगा था। पकड़े गए दोनों आरोपी गांव ढाबी कला के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों युवकों के कब्जे से छीनी गई बाइक को भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने इन आरोपियों को कोर्ट में पेश करके इनका रिमांड मांगा है। ताकि आगामी पूछताछ की जा सके। 

PunjabKesari, Police, Motorcycles, accused, Inquiries

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने बाइक चुराने व मारपीट करने की वारदात को कबूल कर लिया है। दोनों आरोपी 19 और 20 वर्ष के बताए गए हैं। अन्य मामलों को लेकर पुलिस इन दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static