पुलिस के हत्थे चढ़े नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो आरोपी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 10:41 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): अपराध शाखा मानेसर ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 30.23 ग्राम हेरोइन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, अपराध शाखा मानेसर की टीम को सूचना मिली थी कि मादक पदार्थ लेकर एक व्यक्ति फर्रुखनगर क्षेत्र में आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस ने सोमवार को सुल्तानपुर-फर्रुखनगर रोड पर केएमपी फ्लाईओवर के नजदीक जाल बिछाया। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को काबू किया, जिसकी पहचान दीपांशु उर्फ आशु निवासी सुल्तानपुर के रूप में हुई। तलाशी लेने पर आरोपी दीपांशु के कब्जे से 30.23 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ फरुखनगर पुलिस थाना में एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।

 

पुलिस पूछताछ में आरोपी दीपांशु ने खुलासा किया कि बरामद की गई हेरोइन वह अपने एक साथी से लेकर आया था। वह इसे छोटे-छोटे पैकेटों में नशा करने वाले लोगों को बेचकर मोटा मुनाफा कमाना चाहता था। इसी दौरान, पुलिस ने उसे दबोच लिया। दीपांशु से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए उसके सप्लायर को भी गिरफ्तार करने की योजना बनाई। अगले ही दिन 24 नवंबर 2025 को पुलिस टीम ने जयपुर-दिल्ली रोड पर मानेसर फ्लाईओवर के नजदीक से दीपांशु को मादक पदार्थ उपलब्ध कराने वाले उसके साथी आरोपी प्रदीप उर्फ भोली निवासी वार्ड नंबर-6, निखार कॉलोनी, फर्रुखनगर को काबू कर लिया।

 

पुलिस ने बताया कि इन दोनों आरोपियों के कब्जे से बरामद हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों में है। पुलिस ने आरोपी दीपांशु को आरोपी प्रदीप को 25 नवंबर को अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static