करोड़ों का जीएसटी चोरी करने पर एक गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में जेल भेजा
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 08:41 PM (IST)
गुड़गांव,(ब्यूरो): करोड़ों का जीएसटी चोरी करने पर केंद्रीय माल और सेवा कर (सीजीएसटी) गुरुग्राम ने एक समन्वित कार्रवाई में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
सीजीएसटी ने बहुत ही कम समय में 436 करोड़ रुपए के फर्जी बिल बनाने के मामले की जांच की। जिसके परिणामस्वरूप क्रमश: 13.04 करोड़ रुपए और 66.72 करोड़ रुपए का आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) लिया गया और उसे वितरित किया गया। जांच में गाजियाबाद स्थित एक व्यक्ति की भूमिका सामने आई, जो जीएसटी गुरुग्राम के अंतर्गत पंजीकृत एक संदिग्ध फर्म चला रहा था। जो मोबाइल नंबर, आधार नंबर और संपत्ति विवरण जैसे फर्जी के्रडेंशियल्स के आधार पर खोली गई थी। पंजीकरण और उसके बाद दर्ज किए गए संशोधनों के लिए इस्तेमाल किए गए आईपी के डेटा एनालिटिक्स और आईपीडीआर विश्लेषण से प्राप्त विश्वसनीय जानकारी के आधार पर, उक्त फर्म से जुड़े गाजियाबाद और फरीदाबाद में दो परिसरों की पहचान की गई। सीजीएसटी गुरुग्राम द्वारा परिसर और व्यक्ति पर कड़ी निगरानी रखी गई।
टैक्स अंवेशन ब्रांच, सीजीएसटी गुरुग्राम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद और फरीदाबाद में एक साथ तलाशी की कार्यवाही शुरू कर दी। तलाशी के दौरान, चार व्यक्तियों (दो गाजियाबाद और दो फरीदाबाद से) से पूछताछ की गई, जिसमें गाजियाबाद के एक संदिग्ध व्यक्ति की भूमिका मिली। आरोपी कई अन्य फर्मों की खरीद-फरोख्त में शामिल था, जिनमें करोड़ों रुपए की आईटीसी धोखाधड़ी शामिल होने का अंदेशा मिला। इसके अलावा, फरीदाबाद परिसर में तलाशी के दौरान 50 से अधिक सिम कार्ड मिले, जिनकी जांच अभी जारी है।