थार की छत पर चढ़कर मचा रहे थे हुड़दंग, तभी हुआ कुछ ऐसा कि जाते जाते बची जान....टला बड़ा हादसा
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 04:08 PM (IST)
मेवात: हरियाणा में डीजीपी के निर्देश के बावजूद मेवात में थार गाड़ी की छत पर चढ़कर हुड़दंग मचाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। मेवात क्षेत्र से ही ताजा मामला सामने आया है।जिसमें चलती थार की छत पर सवार तीन युवक अचानक ब्रेक लगने से सड़क पर जा गिरे. यह खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि थार की छत पर तीन युवक खड़े होकर हुड़दंग कर रहे थे। अचानक ड्राइवर ने ब्रेक लगाया तो तीनों युवक सड़क पर जा गिरे।गनीमत रही कि ठीक उसी समय सामने से आ रहे कैंटर चालक ने सतर्कता दिखाते हुए पहले ही गाड़ी रोक दी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. इतना ही नहीं गिरे हुए युवक थार के टायरों के नीचे भी आ सकते थे, जिससे जानलेवा नुकसान होता।
वीडियो मेवात क्षेत्र का ही बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह घटना जिले के किस इलाके की है. सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. जागरूक लोग इस तरह के खतरनाक स्टंट करने वालों पर सख्त कार्रवाई और पुलिस से तुरंत एक्शन की मांग कर रहे हैं।