लालकिला ब्लॉस्ट केस में आरोपी मुजम्मिल को लेकर सोहना पहुंची एनआईए
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 08:07 PM (IST)
गुड़गांव, ब्यूरो : दिल्ली के लालकिला ब्लॉस्ट केस में पकड़े गए आरोपी मुजम्मिल को लेकर एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम सोहना के दो खाद-बीज भंडारों पर शिनाख्त के लिए लेकर पहुंची। सोहना अनाजमंडी के पास स्थित मदान व लक्ष्मी खाद बीज भंडार से अमोनियम नाइट्रेट खरीदने की शिनाख्त कराई गई।
एनआईए टीम के पहुंचते ही सोहना की अनाज मंडी में हडक़ंप मच गया और भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। कुछ लोग मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगे, जिस पर एजेंसी के अधिकारियों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए ऐसा करने से रोक दिया। सूत्रों के अनुसार, आरोपी मुजम्मिल ने जांच टीम को बताया कि उसने लक्ष्मी बीज भंडार से 1000 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट जबकि मदान बीज भंडार से 600 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट खरीद किया था। आरोपी इसे सोहना-पलवल रोड से लेकर गया था। एनआईए की टीम ने आरोपी से खरीद के दौरान गाड़ी खड़ी करने से लेकर, अमोनियम नाइट्रेट कितना खरीदा, ले जाने के रूट आदि की भी शिनाख्त की। इस दौरान सोहना अनाजमंडी के आसपास भारी-भीड़ जुटी रही। दिल्ली ब्लास्ट के दो दिन बाद फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने दोनों दुकानों के संचालकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, लेकिन पूछताछ के बाद दोनों दुकानदारों छोड़ दिया था। वहीं दोनों खाद-बीज भंडार मालिकों से एनआईए की टीम कई दिन पहले हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है।
इस मामले में फरीदाबाद से पकड़े गए टेरर मॉड्यूल में डॉक्टर मुजम्मिल ही वह व्यक्ति है, जिसे विदेशी हैंडलरों द्वारा कुल 42 वीडियो भेजे गए थे। इन वीडियो में उसे विस्फोटक बनाने की विस्तृत विधि सिखाई गई थी। सुरक्षा एजेंसियां अब उन विदेशी हैंडलरों की भूमिका, पहचान और नेटवर्क की गहन जांच कर रही हैं। एनआईए की टीम द्वारा मौके का मुआयना पूरा किए जाने के बाद मामले की तह तक पहुंचने के लिए आगे की पूछताछ और तकनीकी जांच कर रही है।