महिला सफाई कर्मचारी से मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2023 - 10:06 PM (IST)

गोहाना(सुनील): शहर में बाइक सवार द्वारा महिला सफाई कर्मचारी से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसकी भंडरी गांव निवासी प्रवीण के रूप में हुई है। उसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।  

बता दें कि तीन दिन पहले गोहाना बरोदा रोड पर सुबह सड़क पर सफाई करने के दौरान पीछे से आ रहे बाइक सवार ने महिला सफाई कर्मचारी को धक्का मार दी। इस दौरान दोनों में कहासुनी और मारपीट हो गई। इस सबंध में महिला कर्मचारियों ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाई। वहीं तमाम सफाई कर्मचारियों ने अपना काम धंधा बंद करके गोहाना नगर परिषद के गेट पर ताला लगाकर धरना प्रदर्शन भी किया था। जिसके बाद मामले को तूल पकड़ता देख इस मामले में जल्द करवाई करने का आश्वासन देकर कर्मचारियों को शांत करवाया था।  गोहाना सिटी थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए बाइक चालक को गिरफ्तार किया है। तीन दिन पहले वो अपनी माँ को दवाई दिलवाने के लिए गोहाना आया था। इसी दौरान सड़क पर काम कर रही एक महिला सफाई कर्मचारी को इसने पीछे से टक्कर मार दी थी। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई  जाएगी। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static