निशा हत्याकांड: पुलिस ने मुख्य आरोपी पवन की पत्नी और उसके साले को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Nov 11, 2021 - 07:59 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत में निशा पहलवान और उसके भाई की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी पवन की पत्नी और उसके साले को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी पवन अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। अब देखना होगा कि पुलिस को कब तक सफलता मिल पाती है।