पुलिस के हत्थे चढ़े हत्या के तीन आरोपी, युवक को जिम में गोली मारकर उतारा था मौत के घाट
punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 06:04 PM (IST)
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : एक युवक की हत्या करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए युवकों से 3 अवैध हथियार और 20 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। तीनों आरोपियों ने 5 दिन पहले बहादुरगढ़ के सौलधा गांव में सुबह के समय कसरत कर रहे श्रीकृष्ण नाम के युवक की हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद से ही पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। मगर एटीएस बहादुरगढ़ और सदर थाना बहादुरगढ़ की टीम को सूचना मिली थी कि वारदात का मुख्य आरोपी मनजीत अपने दो अन्य साथियों के साथ सोनीपत से बहादुरगढ़ की तरफ आ रहा है। उसी दौरान पुलिस की टीम ने जाल बिछाकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि मृतक श्रीकृष्ण ने आरोपी मनजीत की बहन के लिए कुछ अपशब्द बोले थे। जिसकी वजह से मनजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर श्रीकृष्ण पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि इस हत्या की वारदात को अंजाम पांच हमलावरों ने दिया था। जिनमें से 3 को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य दो आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है। जल्द ही उन्हें भी सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।
पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से उनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। अब देखना होगा कि वारदात के अन्य आरोपियों को कब तक पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर पाती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)