पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, महिला सहित 4 आरोपी काबू

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2019 - 01:11 PM (IST)

कैथल (सुखविंद्र सैनी): कैथल पुलिस ने शनिवार को हुए 42 वर्षीय महिला आशा रानी के मर्डर के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपियों में एक महिला भी शामिल है। आशा की हत्या का मुख्यारोपी शुभम है, शुभम की उम्र मात्र 22 साल है और शुभम के आशा के साथ प्रेम-संबंध थे। लेकिन बाद में शुभम के दूसरी 22 वर्षीय एक अन्य महिला सिमरन के साथ संबंध बन गए। इन्हीं संबंधों को लेकर अक्सर मृतकार आशा रानी आरोपी शुभम के साथ झगड़ा करती थी। इसलिए प्रेम संबंध में रोड़ा बन रही आशा को रास्ते से हटाने के लिए ही मुख्य आरोपी अपनी प्रेमिका सिमरन, 2 अन्य दोस्तों तरसेम व संजू के साथ मिलकर आशा की हत्या की साजिश रची।

PunjabKesari, Police, Murder, Police, Crime

मिली जानकारी के अनुसार हत्या करने से पहले चारों आरोपियों ने शुक्रवार रात्रि को हुडा पार्क में बैठकर शराब व बीयर पी और इसके बाद आशा की हत्या करने की साजिश रचकर वे आशा के घर के बाहर पहुंचे। चारों आरोपी दीवार फांदकर घर में घुस गए। घर में घुसते ही आरोपियों की आशा के साथ झड़प हुई। लेकिन चारों ने मिलकर आशा की परने के साथ घला घोंटकर हत्या कर दी और आशा की अलमारी में रखे 16 हजार रुपए भी चुरा ले गए। डी.एस.पी. कुलभूषण ने बताया कि हत्या आरोपियों को कैथल सिटी पुलिस एवं सी.आई.ए.-1 टीम ने सूचना मिलने के 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static