पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वैश्यावृत्ति धंधे का किया भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 02, 2021 - 09:19 AM (IST)

तावडू : पुलिस गश्त पर थी कि मुखबिर खास ने सूचना दी कि एक व्यक्ति अपनी एल्टो कार में वेश्यावृति कराने के लिये बाहर से लड़कियां व महिलाओं को लाता है और इस व्यक्ति ने धंधा कराने के लिए एक महिला को रखा हुआ है। वह व्यक्ति कई लड़कियां व महिलाओं को लेकर आया हुआ है यदि तुरंत दबिश दी जाए तो वेश्यावृति कराने वाला व्यक्ति, महिला व ग्राहकों के साथ काबू किए जा सकते हैं।

सूचना नोडल अधिकारी एवं डीएसपी सुधीर तनेजा को दी गई जो तुरंत ही अपनी टीम के साथ छापेमारी करने अके लिए मौके पर पहुंचे तो सड़क से 100 गज की दूरी पर एक एल्टो गाड़ी एच आर 30 ई 1770 खड़ी दिखाई दी तो पुलिस ने चालक सीट पर बैठे युवक को काबू किया जिसने अपना नाम जुबेर पुत्र रती खां निवासी मुडैता थाना पिनंगवा जिला नूंह बताया। पुलिस जुबेर को साथ लेकर छुप कर खड़े थे कि मकान के बाहर बैठी औरत को महिला पुलिस कर्मियों की सहायता से काबू किया।

वहीं सामने कमरों की जांच की तो एक कमरे में एक महिला व एक व्यक्ति विषम परिस्थित में मिले और दूसरे कमरे में भी महिला व व्यक्ति विषम परिस्थिति में मिले। जिन्हें पुलिस ने धर दबौचा। पकड़े गए पहले व्यक्ति ने अपना नाम वसीम पुत्र गयूर निवासी कीरथल थाना रंगाला जिला बागपत उत्तर प्रदेश हालाबाद वार्ड 2 तावडू बताया। दूसरे कमरे वाले व्यक्ति ने अपना नाम बंटी पुत्र दिवान सिंह निवासी रामपुरा थाना फूलबाग भिवाड़ी बताया। तलाशी लेने पर जेब से 1500 रूपये बरामद हुए सभी ने वेश्यावृति में संलिप्त होने की हां भरी और बताया कि 500-500 रूपये देते थे जिन में आधे जुबेर व आधे रहीसन रखती थी। 3 महिला एवं 3 व्यक्तियों के विरूद्ध वेश्यावृति अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static