पुलिस पर बदमाश ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, घायल बदमाश काबू

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 04:32 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): मानेसर इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच जमकर गोलियां चली। बदमाश ने पुलिस पर आधा दर्जन से अधिक गोलियां चलाई। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लूट, चोरी सहित अन्य संगीन वारदातों को अंजाम देने वाला 20 हजार का इनामी बदमाश काबू कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी पर अलग-अलग क्षेत्रों में 22 मामले दर्ज हैं। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक बाइक, 1 पिस्टल व 8 कारतूस के खोल बरामद किए हैं।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

पुलिस की मानें तो अपराध शाखा मानेसर की टीम के प्रभारी एसआई ललित कुमार को सूचना मिली थी कि एक बदमाश बाइक पर पचगांव की तरफ से गुरुग्राम जाएगा। आरोपी मानेसर क्षेत्र में हुई लूट के मामले में संलिप्त रहा है जिस पर पुलिस ने 20 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ है। इस सूचना के बाद मानेसर पॉलीटेक्नीक कॉलेज के पास नाकाबंदी की गई। इसी दौरान एक बाइक आती दिखाई दी जिसे रोकने का प्रयास टीम ने किया तो आरोपी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें एक गोली पुलिसकर्मी की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो ही फायर किए जिसमें से एक गोली आरोपी के पैर में जा लगी और आरोपी जमीन पर गिर गया जिसके बाद आरोपी को काबू किया गया जिसकी पहचान राजस्थान के जुरहेड़ा के गांव सहसन के रहने वाले अलीम के रूप में हुई। 

 

आरोपीको अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से छुट्टी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस की मानें तो प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी ने साल 2024 में सेक्टर-65 में लूट की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें वह फरार चल रहा था। इस मामले में आरोपी पर 20 हजार का इनाम घोषित है। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी के खिलाफ दिल्ली, गुरुग्राम, राजस्थान में 22 मामले दर्ज हैं । आरोपी से पूछताछ जारी है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static