पुलिस ने लूट व हत्या मामले में आरोपियों को किया काबू, कार व लाखों रुपए किए बरामद

punjabkesari.in Sunday, Jun 05, 2022 - 12:39 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र) : हरियाणा के यमुनानगर में दिनदहाड़े पिछले महीने हुई 50 लाख की लूट व हत्या, ज्वैलर से लूट व गोली चलाने, एक्टिवा सवार से ढाई लाख लूटने के मामलों में पुलिस को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने भगवानपुर के जोहड़ में हथियार छुपाए थे जिसके बाद डीएसपी की निगरानी में जोहड में से पानी निकालने का कार्य शुरू हुआ। 50 फुट गहरे इस जोहड की वर्षों से सफाई नहीं हुई। पिछले चार दिनों से पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से जोहड़ में से पानी निकाल रही है। वहीं कई लोगों को जोहड के चारों तरफ से पानी में घुसकर खोजबीन करने के आदेश दिए गए हैं। 

पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने बताया कि अपराध शाखा-2 की टीम शहर में चार बड़ी वारदात करने के आरोपियों से पूछताछ कर रही है। थाना छप्पर एरिया के गांव भगवानपुर निवासी आरोपी दिलप्रीत उर्फ सर्बजीत उर्फ दिल को पुलिस ने चार दिन के रिमांड पर लिया हुआ है। टीम ने आरोपी से बाइक के पार्ट, एक क्रूज कार, कार की डिक्की में रखें ढाई लाख रुपए कैश और एक पिस्टल बरामद कर ली है। इसके साथ ही गिरोह से जुड़े दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें गांव भगवानपुर निवासी सवप्रीत उर्फ साबी एचडीएफसी बैंक के बाहर हुई 50 लाख की लूट और हत्या में शामिल था और गुरदीप उर्फ नंदू जगाधरी के भोजपुर के पास व्यापारी से 2.80 लाख की वारदात में शामिल था। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static