अवैध शराब तस्करी करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 8888 बोतले की बरामद

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 12:32 PM (IST)

हिसार (ब्यूरो) : आई.जी. हिसार मंडल संजय कुमार ने पांचों पुलिस अधीक्षकों को अवैध शराब तस्करी पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने हिसार मंडल के पांचों जिलों द्वारा उपरोक्त दिशा में अब तक की गई कार्रवाही बारे समीक्षा की। हिसार मंडल के पांचों जिलों में 31 अगस्त तक शराब तस्करों पर कार्रवाही करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद की 121403 बोतलों को कब्जे में ले लिया व इसके साथ-साथ नाजायज शराब की 8888 बोतलें भी बरामद की गई।

शराब तस्करी के जुर्म में मंडल पुलिस ने एक्साईज एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत ने 1461 केस दर्ज किए और 1506 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। नाजायज शराब बनाने व बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए हिसार मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर 76 भठ्ठियां पकड़ी व 52446 किलोग्राम लाहन मौके से बरामद किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static