पुलिस ने बस स्टैंड पर चलाया सर्च ऑपरेशन, यात्रियों के बैग व सामान की गहनता से की जांच

punjabkesari.in Saturday, Aug 14, 2021 - 02:08 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर देश भर में हाई अलर्ट जारी किया गया है, जिसको लेकर सिरसा के बस स्टैंड पर भी पुलिस का कड़ा पहरा दिखाई दे रहा है। पुलिस चौकी के जवानों ने आज सर्च ऑपरेशन चलाया जिसमें बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों और उनके परिजनों के बैग और सामान की गहनता से जांच की गई। इसके अलावा हरियाणा, पंजाब और राजस्थान रोडवेज की बसों में भी चेकिंग अभियान चलाकर सवारियों के सामान की जांच की। इस अवसर पर पुलिस ने यात्रियों और उनके परिजनों को आतंकी हमले की आशंका के चलते सतर्क रहने की अपील भी की है। 

चौकी प्रभारी रण सिंह ने बताया कि 15 अगस्त को आतंकी हमले की आशंका के चलते आज पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया है, जिसके तहत सवारियों के बैग और सामान की चेकिंग की गई है। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने आस पास एरिया की विशेष निगरानी रखें और संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static