पुलिस ने अवैध शराब से भरी पिकअप गाड़ी को चालक सहित किया काबू, 300 देशी पेटी की बरामद

punjabkesari.in Sunday, Oct 25, 2020 - 04:18 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल एवीटी (एंटी व्हीकल थैप) स्टाफ की टीम ने गश्त के दौरान अवैध शराब से भरी पिकअप गाड़ी को काबू किया और साथ ही आरोपी चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। हथीन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी मोहम्मद यासीर ने बताया कि उनकी टीम गांव छायसां मोड़ पर नाकाबंदी कर रूटीन में वाहनों की चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान मिंडकोला गांव की तरफ से एक पिकअप गाड़ी आई जिसका चालक पुलिस टीम को देख गाड़ी को वापस मोडऩे लगा। शक होने पर पिकअप गाड़ी को काबू कर चालक को हिरासत में लिया गया। तलाशी लेने पर गाड़ी से 300 पेटी देशी शराब को बरामद किया गया है। चालक से जब शराब के कागजात दिखाने को कहा तो वह किसी प्रकार के कोई कागजात नहीं दिखा पाया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हरबीर उर्फ हरि निवासी गांव नौरंगाबाद  बताया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

Recommended News

static