डिप्टी सीएम और विधायक के पोस्टर फाड़ने वाले किसान नेता को पुलिस ने हिरासत में लिया

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 02:15 PM (IST)

गुहला चीका (कपिल/जेबी गोयल): हरियाणा में कृषि कानूनों का किसान लगातार उग्र होकर विरोध कर रहे हैं। जगह-जगह किसान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें खासकर किसान उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को निशाना बना रहे हैं। बीते कल कैथल रोड़ पर किसान नेता हरदीप सिंह पूनिया ने उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व गुहला के विधायक ईश्वर सिंह के पोस्टर डंडों के जरिए फाड़ दिए थे। 

PunjabKesari, haryana

इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किसान हरदीप सिंह को हिरासत में ले लिया है। इसके साथ पुलिस ने उप-मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने का ऐलान करने वाले किसान पुत्र गुरमीत सिंह को भी हिरासत में लिया है। बता दें कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगातार उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं, गुरमीत कंबोज भी लगातार किसानों के हक में प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे थे। उन्होंने दुष्यंत चौटाला के खिलाफ काले झंडे दिखाने का ऐलान किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Related News

static