पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, चोरी की बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 10:22 AM (IST)

भिवानी (वजीर) : पुलिस ने भिवानी के दादरी बाईपास से एक बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपित के कब्जे से चोरी की गई बाइक बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ कर अदालत में पेश किया जहां से अदालती कार्रवाई के बाद उसे जिला जेल भेज दिया गया।

बहल थाना जांच अधिकारी प्रदीप ने बताया कि गोपालवास निवासी रणवीर सिंह 13 अगस्त, 2019 को अपनी बाइक पर सवार होकर गांव सिधनवा में आयोजित होने वाले मंदिर के जगराते में शरीक होने के लिए आया था। इस दौरान उसने मंदिर के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर दी और वह जागरण में चला गया। इसके बाद वह वापस आया तो उसे बाइक गायब मिली।

उसने अपने स्तर पर बाइक की खोजबीन की लेकिन बाइक का सुराग नहीं लग पाया। रणबीर सिंह ने घटना की शिकायत बहल थाना पुलिस को दी। पुलिस ने रणबीर सिंह की शिकायत पर अज्ञात बाइक चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को भिवानी के दादरी बाईपास पर गांव पातवान निवासी  प्रदीप उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static