गुरुग्राम में पुलिस इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या, घरेलू विवाद से था परेशान
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 11:01 PM (IST)

गुरुग्राम: शहर में बुधवार की देर रात रोहतक के रहने वाले पुलिस इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह भोंडसी स्थित पुलिस एकेडमी में योग शिक्षक के तौर पर ड्यूटी कर रहा थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई। वहीं आत्महत्या की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है।
बता दें कि 14 से 16 नवंबर करनाल में अंतरराष्ट्रीय पुलिस योगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें वीरभान ने स्वर्ण पदक जीता था। इसमें 11 देशों के लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। खिड़वाली के वीरभान ने 30 से 40 आयु वर्ग में भाग लिया। इसके अलावा वर्ल्ड चैंपियनशिप में 5 बार मेडल जीते हैं। साथ ही एशियन एशियन चैंपियनशिप में मेडल विनर रहे हैं। वह अपने पीछे पत्नी समेत 2 बच्चों को छोड़ गए। फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)