पुलिस की छापेमारी, 40 किलोग्राम डोडापोस्त सहित नशा तस्कर काबू
punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2022 - 02:29 PM (IST)

सिरसा : सिरसा जिले में पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को लाखों रुपए की डोडापोस्त सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान बलदेव सिंह निवासी गांव हस्सू के रूप में हुई है।
सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि सीआईए कालांवाली की पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान पास नहर पुल गांव देसू मलकाना क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बलदेव सिंह निवासी गांव हस्सू डोडापोस्त बेचने का धंधा करता है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत दबिश दी। पुलिस ने बलदेव सिंह को काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 40 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)