बहादुरगढ़ में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर, पुलिस ने मारा छापा, 18 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 06:45 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार धनखड़) : बहादुरगढ़ में फर्जी कॉल सेंटर के जरिए विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले 18 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह फर्जी कॉल सेंटर बहादुरगढ़ की ओमेक्स सिटी के शुभांगन के टावर नंबर 17 में स्थित 701 नंबर फ्लैट में चल रहा था। यहां से आरोपी विदेशी नागरिकों को एंटीवायरस, सॉफ्टवेयर या फिर खराब सामान को रिपेयर करने के नाम पर मोटी रकम वसूलते थे और बाद में उन्हें सर्विस भी नहीं दी जाती थी। सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने पांच आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। तो वहीं 13 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
ओमिक सिटी में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटरः पुलिस कमिश्नर
झज्जर जिले की पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बहादुरगढ़ की ओमिक सिटी में एक फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है। जहां से विदेशी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करके ठगी की जा रही है। इसी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि फ्लैट के अंदर काफी सारे लोग मौजूद थे। सभी के पास लैपटॉप भी थे। जो इंग्लिश में बात करके विदेश में बैठे हुए लोगों से साइबर फ्रॉड कर रहे थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
पुलिस कमिश्नर ने आम नागरिकों से की अपील
पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह का कहना है कि साइबर फ्रॉड के जरिए विदेशी नागरिकों को निशाना बनाने के लिए फर्जी कॉल सेंटर बहादुरगढ़ में चल रहा था। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वह लुभावने मैसेज देखकर उन पर क्लिक न करें और किसी भी प्रकार की सर्विस लेने के लिए कंपनी द्वारा जारी की गई ऑथराइज्ड वेबसाइट का ही प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले पांच मुख्य आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वहीं 13 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों से और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
बता दें कि फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि आखिर इन आरोपियों ने कितने विदेशी नागरिकों को अपना निशाना बनाया और उनसे कितने रुपए ठगे। इस काम में और भी लोग संलिप्प्ट हो सकते हैं। जिनकी तलाश भी पुलिस ने शुरू कर दी है।