दुकान से प्रतिबंधित दवाइयां बरामद
punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 11:06 PM (IST)

पुन्हाना, (ब्यूरो): गांव मरोड़ा स्थित एक किराने की दुकान से नगीना पुलिस ने नशे में प्रयुक्त होने वाली सिरप बरामद की है। पुलिस ने दुकानदार से इन नशीली दवाइयों की सिरप के बारे में जानकारी मांगी तो दुकानदार कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सीरप बरामद करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि सद्दाम अपनी दुकान पर नशे में प्रयोग होने वाली दवाइयों के सिरप बेच रहा है। जिससे गांव में युवा वर्ग नशे के लिए इन दवाईयों की शीशीओं का प्रयोग करके अपने आप को खोखला करने के साथ साथ अपराध बढ़ाने में सहयोगी हो रहे है। सूचना पाकर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी तो दुकान में सोलह शीशियां प्रतिबंधित दवाइयों की मिली।
पुलिस ने दुकानदार से पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जबाब नहीं दे पाया। जांच अधिकारी के मुताबिक प्रतिबंधित दवाइयों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।