Ambala: थेरेपी सेंटर पर पुलिस की रेड, 3 युवतियों समेत 7 लोग गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 05:50 PM (IST)
अंबाला : अंबाला पुलिस ने रविवार को नारायणगढ़ रोड स्थित गोल्डन ऐरा सैलून एंड थेरेपी सेंटर पर छापेमारी कर अवैध गतिविधियों का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 3 महिलाओं सहित 7 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक और संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद की हैं।
डीएसपी वीरेंद्र सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई थाना बलदेवनगर पुलिस द्वारा की गई, जिसका नेतृत्व थाना प्रभारी धर्मवीर ने किया। पुलिस को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि उक्त सेंटर में सैलून और थेरेपी की आड़ में अवैध कार्य चलाए जा रहे हैं। गुप्त जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर आज वहां छापा मारा गया।
मौके से कई संदिग्ध चीज बरामद
पुलिस के पहुंचते ही सेंटर में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी को काबू कर लिया। पूछताछ के दौरान संदिग्ध दस्तावेज, मोबाइल फोन और रजिस्टर बरामद किए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
सामान की कराई जाएगी फॉरेंसिक जांच- थाना प्रभारी
थाना प्रभारी धर्मवीर ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और बरामद सामान की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)