लापरवाहीः चैकिंग दौरान जेल से 16 मोबाइल किए बरामद, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवालिया निशान

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 01:09 PM (IST)

हिसार (विनोद)- हिसार के टाऊन पार्क स्थित जेल से पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर 16 मोबाइल बरामद किए है।  जेल में बंद विचारधीन व सजायाफ्ता कैदियों से जिनसे फोन व सिम बरामद किए है इन अपराधियों के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत मुकदमें दर्ज है।

जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टिगत जेल के चारों स्थानों पर पीसीआर राइडर गश्त करते रहते है सडक के साथ लगती है बोडरी बाल पर पुलिस डयूटी पर तैनात है। जानकारी के अनुसार  सर्च अभियान के तहत अलग अलग बैरकों से मोबाइल बरामद किए है और इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए है। 

पीएलएच चौकी प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि  प्रोटेक्शन वांरट लेकर फोन मिलने वाले लोगों से अपराधियों से पूछताछ की जाएगी।  उन्होने बताया कि जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टिगत जेल के चारों स्थानों पर पीसीआर राइडर गश्त करते रहते है सडक के साथ लगती है बोडरी बाल पर पुलिस डयूटी पर तैनात है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static