Wrestlers Protest: कुंडली बॉर्डर पर कड़ी रहेगी पुलिस सुरक्षा, दिल्ली में जरूरी काम पर ही मिलेगा प्रवेश

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2023 - 09:26 AM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक): दिल्ली के जंतर मंतर पर देश के नामचीन पहलवान बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी के लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं तो आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करने जा रहे हैं तो पहलवानों ने नए संसद भवन के सामने एक महापंचायत का एलान कर रखा है।इसे देखते हुए हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश से खाप प्रतिनिधि व किसान संगठन के नेताओं के साथ पहलवानों के समर्थक लगातार दिल्ली कुच कर रहे हैं। सोनीपत कुंडली बॉर्डर हरियाणा पुलिस के जवानों की भारी तैनाती की गई है और वाहनों को चेकिंग करके ही दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा है।

 PunjabKesari

कुंडली बॉर्डर पर चंडीगढ़ दिल्ली नेशनल हाईवे 44 पर लंबा जाम लग गया है।  सुरक्षा के इंतजामों को देखने हरियाणा पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार कुंडली बॉर्डर का दौरा कर रहे हैं।  रोहतक रेंज आईजी राकेश कुमार भी सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लेने पहुँचे। सोनीपत डीसीपी गौरव राजपुरोहित का कहना है कि दिल्ली में कोई भी शरारती तत्व प्रवेश ना कर सके इसको लेकर यहां पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। महिला पुलिस के साथ-साथ पुलिस की 5 टुकड़ियां यहां तैनात की गई है, हमने अभी तक किसी भी नेता को हिरासत में नहीं लिया है
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static