चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवक को जड़े थप्पड़, विरोध में दुकानदारों ने काटा जमकर बवाल

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 03:25 PM (IST)

कैथल (जोगेंद्र कुंडू): कैथल के कबूतर चौक पर शनिवार चेकिंग के दौरान पीसीआर पुलिस कर्मचारियों ने एक युवक को मास्क व हेलमेट न लगाने को लेकर थप्पड़ जड़ दिए। यह घटना साथ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें पुलिस कर्मचारी युवक को थप्पड़ मारते हुए साफ दिख रहे हैं। इसके विरोध में वहां के दुकानदारों ने जमकर बवाल काटा। 

PunjabKesari, Haryana

हंगामा बढ़ता देख थाना सिटी एसएचओ मौके पर पहुंचे। उन्होंने थप्पड़ मारने की घटना को सिरे से नकारा। एसएचओ ने कहा कि आपसी कहासुनी हो गई थी, जिसको अब सुलझा लिया गया है। युवक को थप्पड़ मारने की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि दो पुलिस कर्मी एक स्कूटी पर सवार युवक को रोकते हैं और फिर दोनों कर्मचारी उसे थप्पड़ मारते हैं। 

PunjabKesari, haryana

बता दें कि सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस कर्मचारियों का यह रवैया पहली बार दिखाई नहीं दिया। इससे पहले भी हरियाणा पुलिस के लोगों के साथ दुर्व्यवहार के मामले सामने आते रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Related News

static