पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई, दो किलो 235 ग्राम अफीम सहित आरोपी किया काबू
punjabkesari.in Wednesday, Dec 15, 2021 - 12:31 PM (IST)

सफीदों : मलिकपुर गांव से पुलिस ने अफीम सहित युवक को काबू कर लिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि मलिकपुर गांव निवासी प्रभदीप व जगमोहन उर्फ जग्गा अफीम बेचने का धंधा करते हैं। दोनों युवक अफीम लेने गए हुए हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो थोड़ी देर के बाद दो युवक पैदल गली में आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को सामने देखकर दोनों युवक अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे। पुलिस ने मशक्कत कर एक युवक को काबू कर लिया, लेकिन दूसरा भाग निकला। पकड़े गए युवक की पहचान मलिकपुर निवासी प्रभदीप व भागने वाले युवक की पहचान जगमोहन उर्फ जग्गा के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी युवक प्रभदीप के बैग की तलाशी ली तो उसके कब्जे से दो किलो 235 ग्राम अफीम बरामद हुई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)