पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई, खाली प्लाट में शराब बेच रहे व्यक्ति को किया काबू

punjabkesari.in Saturday, Dec 26, 2020 - 04:12 PM (IST)

पानीपत : भोला चौक के निकट खाली प्लाट में अवैध तौर पर शराब बिकने की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देते हुए एक शख्स को अवैध तौर पर शराब बेचते हुए काबू किया है, उसके खिलाफ थाना किला में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। हैड कास्टेबल सतीश कुमार व कांस्टेबल प्रवीण की एक टीम गश्त के दौरान वीरभवन चुंगी के पास मौजूद थी। इसी दैरान टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति भोला चौक के नजदीक स्थित एक खाली प्लाट में सरेआम अवैध तौर पर शराब बेच रहा है।

यदि मौके पर दबिश दी जाए तो उसे शराब सहित पकड़ा जा सकता है। जिस पर पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची तो पाया कि खाली प्लाट में एक व्यक्ति गत्ते की पेटी से शराब निकाल कर दे रहे है। जिस पर पुलिस ने मौके पर आरोपी को काबू करके पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान मुन्ना लाल पुत्र संत लाल निवासी भोला चौक पानीपत के तौर पर दी। पुलिस ने आरोपी के दाहिने हाथ में मौजूद सफेद कट्टे की तलाशीली तो उसमें गत्ते की पेटी में 7 बोतल, 4 अध्धे व 24 पव्वे अवैध शराब मार्का एन.वी. रसीला संतरा बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी से बरामद शराब बारे लाइसैंस या परमिट पेश करने को कहा जो कि वह नहीं कर पाया। जिस पर पुलिस ने कुल बरामद 15 बोतल शराब को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static