Amit Shah की रैली को लेकर तैयारियां हुई पूरी, ADGP ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 04:22 PM (IST)

सिरसा (सतनाम) : 18 जून को सिरसा में होने वाली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है और सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए गए हैं। एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
रैली को लेकर एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने कहा कि सुरक्षा के पूरे इंतजाम है। हरियाणा पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है। उन्होंने दावा किया है कि रैली को शांतिपूर्ण तरीके से करवाएंगे।
इस रैली में हजारों की संख्या में पहुंचेंगे लोग- चौधरी रणजीत सिंह
वहीं कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने रैली को लेकर दावा किया कि हजारों की संख्या में लोग इस रैली में पहुंचेंगे। यह रैली ऐतिहासिक होगी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग रैली स्थल पर पहुंचेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)