थर्ड एग्री लीडर समिट 2018 की तैयारियां पूरी, गुरुग्राम के 2700 किसान लेंगे हिस्सा

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 03:18 PM (IST)

 गुरुग्राम(सतीश कुमार):  प्रदेश के तीसरे एग्री लीडर समिट का आयोजन हरियाणा के रोहतक जिले में किया जाना है। 24 से 26 मार्च तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए गुरुग्राम के कृषि और पशु पालन विभाग ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। जिला प्रशासन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि इस समिट में गुरुग्राम जिले से 2700 से ज्यादा किसान हिस्सा लेंगे। 
PunjabKesari
इस तीसरे एग्री लीडर समिट में किसानों को ले जाने के लिए 53 बसों की व्यवस्था गुरुग्राम जिला प्रशासन के द्वारा की गई है। समिट का उद्घाटन राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी करेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री सहित प्रदेश के भी कैबिनेट मंत्री शिरकत करने वाले है। इस समिट का उद्देश्य है कि किसानों की आय को ज्यादा से ज्यादा कैसे बढ़ाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static