हरियाणा के 81 लोगों की सरकारी गोली से जान लेने की माफी मांगे प्रधानमंत्री मोदी : दुष्यंत

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2019 - 02:58 PM (IST)

हिसार (ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा दौरे को लेकर सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के 81 लोगों की सरकारी गोली से जान लेने की पीएम मोदी पहले हरियाणा की धरती से माफी मांगे। उसके बाद फिर प्रदेश की जनता से वोट की अपील करें। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में तीन बार हरियाणा जला लेकिन प्रधानमंत्री ने एक बार भी प्रदेश को संभालने का काम नहीं किया।

दुष्यंत ने कहा कि उस दौरान भाजपा सरकार ने ऐसी व्यवस्था बनाई की प्रदेश को मिलिट्री फोर्स को आकर संभालना पड़ा लेकिन फिर भी पीएम मोदी चुप्प रहे। वहीं दुष्यंत ने सवाल पूछते हुए कहा कि ऐसे तो प्रधानमंत्री हरियाणा को अपना दूसरा घर बताते है लेकिन उस समय पीएम मोदी कहां थे जब भाजपा के राज में हरियाणा के इतिहास में सबसे ज्यादा सरकारी गोली से निहत्थे लोगों की जानें गई। सांसद दुष्यंत ने ये भी कहा कि गुजरात में अगर कोई भी दुखद घटना होती है तो प्रधानमंत्री तुरंत सोशल मीडिया के माध्यम से खेद प्रकट करते है लेकिन हरियाणा में जब-जब प्रदेश की निहत्थी जनता पर सरकार द्वारा अत्याचार हुआ तो प्रधानमंत्री चुप्प रहे।

साथ ही दुष्यंत ने प्रदेश के युवाओं से भी अपील की कि वो सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को वीडियो टैग करके उनसे हरियाणा के 81 लोगों की जान लेने की जिम्मेदारी लेते हुए माफी मांगने की मांग करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static