निजी लैब ने बनाई कोरोना की फर्जी रिपोर्ट, पूरे परिवार में संक्रमण फैलने से माता-पिता की हुई मौत

punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 07:00 PM (IST)

सिरसा: कोरोना-19 की गलत रिपोर्ट बनाने के चलते सिरसा के रहने वाले एक परिवार के सभी सदस्य संक्रमित हो गए थे। यही नहीं संक्रमण के चलते परिवार के दो बुजुर्गों की मौत भी हो गई थी। इस मामले में अब पंजाब के श्री मुक्तसर की मंडी किलियांवाली स्थित शिव पैथोलॉजी लैब के शिव भगवान और डॉ गुरप्रीत कौर के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कर ली गई है। यह कार्रवाई सरकार द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट में लैब पर आरोप साबित होने के बाद की गई है।

 

21 अप्रैल 2021 का है मामला

 

दरअसल जिले की मंडी डबवाली के रहने वाले दीपक गर्ग ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उन्होंने 21 अप्रैल 2021 को अपनी भाभी का कोरोना टेस्ट करवाया था। सिविल अस्पताल में भाभी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। लेकिन जब शिव पैथोलॉजी लैब में उनकी कोरोना जांच करवाई गई तो वहां डॉक्टरों ने उनकी नेगेटिव रिपोर्ट दी। इसके कारण कोरोना का संक्रमण पूरे परिवार में फैल गया। परिवार के सभी सदस्यों का इलाज चला, लेकिन दीपक के माता-पिता की मौत हो गई। हालांकि उनके माता-पिता पहले स्वस्थ जीवन जी रहे थे। इसलिए उनके माता-पिता की मौत के जिम्मेदार शिव पैथोलॉजी लैब में फर्जी कोरोना रिपोर्ट तैयार करने वाले डॉक्टर हैं।

 

सरकार द्वारा गठित डॉक्टरों के पैनल ने लैब को पाया आरोपी

 

दीपक गर्ग ने बताया कि उन्होंने शिव पैथोलोजी लैब द्वारा दी गई फर्जी रिपोर्ट की कॉपी हरियाणा के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भी भेजी थी। उनकी इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सरकार ने डबवाली सिविल अस्पताल के चार वरिष्ठ डॉक्टरों का एक पैनल बनाकर मामले की जांच करवाई थी। दीपक की शिकायत को जांचने के बाद टीम ने उनके आरोप को सही पाया। इसके बाद मामले की जांच के लिए पंजाब में भी डॉक्टरों का एक पैनल बनाया गया। यहां भी पैथोलॉजी लैब पर लगे आरोप सही पाए गए। इसलिए इस मामले में डबवाली पुलिस ने लैब के शिव भगवान और डॉ गुरप्रीत कौर के खिलाफ 269 व 304 ए के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

भव्य बिश्नोई ने माता-पिता के साथ आदम पुर सीट से भरा नामांकन, कुलदीप बोले- तीसरी बार भाजपा बनाएगी सरकार

रेवाड़ी में सो रहे पिता-पुत्र की मौत, सांप के काटने का अंदेशा

फोगाट परिवार में फूटः सियासत में विनेश की एंट्री को बबीता ने बताया निजी च्वाइस, कहा- कामयाब हुए हुड्डा

बाढड़ा हलका में निर्दलीय के पक्ष में उतर गई पूरी पंचायत, गांव की बेटी न फैलाई झोली तो ग्रामीण हो गए भावुक

हरियाणा में फर्जी वीजा बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो लोगों से लिए 24.55 लाख रूपए

बेटी की फोटो वायरल होने से शर्मसार था पिता, मौत को लगाया गले......जांच में जुटी पुलिस

Yamunanagar में बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, बेटे ने जताया हत्या का आरोप...परिवार से अलग रहता था व्यक्ति

अगर आप भी माता वैष्णो देवी दरबार जा रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर

घरेलू कलह बना मौत की वजह, बाथरूम में फंदे पर लटका मिला युवक का शव...प्रताड़ना का आरोप

राष्ट्रीय स्तर के गोल्ड विजेता खिलाड़ी का नहर से मिला शव, परिजनों ने निजी कोच पर लगाए आरोप