मानसिक संतुलन बिगड़ने पर प्रापर्टी डीलर ने गोली मारकर की आत्महत्या
punjabkesari.in Tuesday, Aug 10, 2021 - 07:38 PM (IST)

झज्जर (प्रवीण धनखड़): झज्जर के एक गांव में एक प्रापर्टी डीलर ने अपनी लाईसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान हरिप्रकाश पुत्र मांगेराम निवासी हसनपुर के रूप में हुई है। आत्महत्या किए जाने के पीछे कारण क्या रहे इस बात का तो खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस ने प्रारम्भिक जांच में हरिप्रकाश द्वारा आत्महत्या किए जाने की मुख्य वजह उसका मानसिक संतुलन खराब होने की बात कही है।
पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि गांव हसनपुर में एक व्यक्ति ने अपनी लाईसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया। एफएसएल की टीम द्वारा सबूत जुटाए जाने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया गया। बाद में पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)