ऑफिस में बवाल काटने के बाद प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2022 - 09:39 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): राजेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र के गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेस-वे पर दौलताबाद गांव के पास मंगलवार की सांय करीब आठ-दस हमलावरों ने ऑफिस में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी। ऑफिस के पिछले दरवाजे से घुसे हमलावरों ने पहले ऑफिस में जमकर तोड़-फोड़ की। इसके बाद प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। गोली लगने से जख्मी प्रॉपर्टी डीलर को कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। अभी तक घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
द्वारका एक्सप्रेस वे पर दौलताबाद गांव के पास स्मार्ट वर्ल्ड के नाम से प्रॉपर्टी डीलर का ऑफिस है। जिसके संचालक जयप्रकाश हैं। मंगलवार की सांय करीब चार बजे 10-12 युवक हाथों में डंडे व हथियार लेकर ऑफिस के पिछले दरवाजे से घुसे। जिसके बाद उन्होंने ऑफिस में जमकर तोडफ़ोड़ की। वहीं सीसीटीवी को भी तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि पहले हमलावरों में ऑफिस में मौजूद जयप्रकाश के साथ हाथापाई की उसके बाद फायरिंग कर दी। इसमें एक गोली जय प्रकाश को लग गई। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। गोली जयप्रकाश के पेट में लगी और वे लहूलुहान होकर गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर पास में काम कर रहे मजदूर ऑफिस की ओर भागे तो हमलवार फरार हो गए। घायल जयप्रकाश को कोलंबिया एशिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरु कर दी। पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे रंजिश से जोड़ कर देख रही है। पुलिस की ओर से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।