5 हजार की रिश्वत मांगने के आरोप में प्रोटेक्शन ऑफिसर गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 09:45 PM (IST)

गुड़गांव,(पवन कुमार सेठी): 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने गुड़गांव कोर्ट की प्रोटेक्शन ऑफिसर मीना कुमारी को मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया है। मीना कुमारी ने पति पत्नी के अदालत में चल रहे तलाक के केस में महिला से 5 हजार रुपए मांगे थे। रुपए मांगने की रिकॉर्डिंग पीड़ित महिला ने विजिलेंस को दी थी जिसकी जांच के बाद मंगलवार शाम को मीना कुमारी को पूछताछ के लिए सेक्टर 47 स्थित स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के कार्यालय बुलाया गया था। जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
मोलाहेड़ा की रहने वाली निशा यादव ने स्टेट विजिलेंस ब्यूरो को बताया था कि उसका कोर्ट में अपने पति से तलाक का केस चल रहा है। इस मामले में प्रोटेक्शन ऑफिसर मीना कुमारी ने निशा यादव के अदालत में बयान दर्ज कराने थे। बयान दर्ज करवाने के लिए मीना कुमारी ने निशा यादव से 5000 रुपए की मांग की थी जिसकी रिकॉर्डिंग निशा यादव ने अपने मोबाइल में कर ली थी। इसकी शिकायत निशा यादव ने 30 मई को स्टेट विजिलेंस ब्यूरो को देकर केस दर्ज कराया था। विजिलेंस ब्यूरो ने प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 7 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान निशा यादव ने रुपयों से मांग वाली एक ऑडियो क्लिप विजिलेंस ब्यूरो को दी थी। जांच के दौरान ऑडियो क्लिप सही पाई गई जिसके बाद मंगलवार को प्रोटेक्शन ऑफिसर मीना कुमारी को विजिलेंस की इंस्पेक्टर मीनाक्षी द्वारा विजिलेंस कार्यालय में बुलाया गया था। जांच के दौरान कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर मीनाक्षी ने प्रोडक्शन ऑफीसर मीना कुमारी को गिरफ्तार कर दिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
अडानी मामले की JPC जांच पर अड़ा विपक्ष, गांधी प्रतिमा के पास कांग्रेस समेत कई दलों का विरोध प्रदर्शन

Recommended News

अमेरिका ने चीन का निगरानी गुब्बारा मार गिराया, मलबा बरामद करने के लिए अभियान जारी

भूकंप ने मचाई तबाही, तुर्की और सीरिया में 1300 से ज्यादा लोगों की मौत...जमींदोज हुईं इमारतें

OMG! जलती चिता से पुलिस ने उठाया युवक का शव, हैरान कर देने वाला था मंजर

2 मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर, बजुर्ग महिला घायल