हरियाणा के जींद में कोविड-19 के दो नये मरीज मिले

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 07:08 PM (IST)

जींद, पांच जून (भाषा) हरियाणा के जींद जिले में शुक्रवार को दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 38 हो गई है।

स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक जींद के इंद्रा बाजार की रहने वाली महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है जबकि खरैंटी गांव की 26 वर्षीय एक युवती भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुई है। दोनों संक्रमितों को सरकार के दिशा-निर्देशानुसार उपचार के लिए पीजीआईएमएस रोहतक ले जाया गया है।
उन्होंने बताया कि जींद में कोविड-19 के 38 मामले सामने आए है जिनमें से तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं 26 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि नौ मरीजों का इलाज चल रहा है।
सिविल अस्पताल के कार्यवाहक मुख्य चिकित्सकीय अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि दोनों संक्रमितों को पीजीआईएमएस रोहतक ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल जिले में कोविड-19 के नौ सक्रिय मामले हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static