किसान आंदोलन ने हरियाणा रोडवेज की लंबे रूट पर चलने वाली बसों के थामे पहिये

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 06:30 PM (IST)

भिवानी, 28 नवंबर (भाषा) तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की तरफ कूच कर रहे किसानों के आंदोलन ने एक बार फिर से रोडवेज की लंबी रूट की बसों के पहियों को थाम दिया है।
मथुरा हरिद्वार,दिल्ली, चंडीगढ़, देहरादून, हिसार आदि रूटों पर चलने वाली बसों में जहां कुछ पूर्ण रूप से बंद है तो कुछ सिर्फ आधी दूरी तय कर रही हैं।
इससे एक तरफ जहां यात्रियों को परेशानी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ रोडवेज को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
रोडवेज अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से जो दिशा-निर्देश होंगे, उसी के अनुसार बसों का संचालन किया जाएगा।
अधिकारियों के मुताबिक, भिवानी से देहरादून, हरिद्वार की तरफ जाने वाली बसों का संचालन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। रेल सेवा बंद होने से लोग बसों के द्वारा ही सफर तय कर रहे थे लेकिन अब इन रूट पर बसों के पहिये थमने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

लंबे रूट की बस सेवा जहां पूरी तरह से बंद है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली, हिसार रूट पर चलने वाली बसें सिर्फ आधा सफर तय कर रही हैं। दिल्ली की बसें जहां आधी दूरी यानी रोहतक तक का सफर तय कर रही हैं तो वहीं हिसार की तरफ जाने वाली बसें भी हांसी तक ही जा रही हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static