किसान आंदोलन: भिवानी में धारा 144 लागू करने के आदेश

punjabkesari.in Friday, Jan 29, 2021 - 06:28 PM (IST)

भिवानी, 29 जनवरी (भाषा) केन्द्र के तीन नये कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के मद्देनजर हरियाणा के भिवानी में धारा 144 लागू करने के आदेश दिये गये है।

जिलाधिकारी जयबीर सिंह आर्य ने 29 जनवरी से आगामी आदेशों तक धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार किसान आंदोलन के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हंगामा और सड़कों को अवरूद्ध किया गया था। ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना को टालने और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए धारा 144 लागू करने का फैसला लिया गया है।
इस बीच भिवानी के बवानी खेड़ा इलाके से बृहस्पतिवार की देर रात कई किसानों के वाहनों से दिल्ली की तरफ रवाना होने की खबर है। वहीं कितलाना टोल से हटने से किसानों ने साफ इनकार कर दिया है।

दूसरी तरफ ढिगावा मंडी में सर्वजातीय श्योराण खाप चौरासी ने आपात पंचायत बुलाई।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static