अंबाला केंद्रीय जेल परिसर में व्यक्ति ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 07:37 PM (IST)

अंबाला, 29 जून (भाषा) अंबाला केंद्रीय जेल परिसर में बंद 21 वर्षीय एक विचाराधीन कैदी ने न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के एक दिन बाद पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि उक्त व्यक्ति को 11वीं कक्षा की एक लड़की का कथित रूप से अपहरण करने के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था।

उन्होंने बताया कि यमुनानगर निवासी गुरमीत सिंह (21) को हाल ही में एक गांव से छात्रा को अगवा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। पुलिस ने कहा कि उसने मंगलवार शाम अपनी चादर का इस्तेमाल करते हुए एक पेड़ से फंदा लगा लिया।

उन्होंने कहा कि जेल अधिकारियों को कुछ कैदियों ने घटना के बारे में सूचित किया और वे उसे अंबाला के सिविल अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

अंबाला जेल अधीक्षक लखबीर सिंह ने कहा कि गुरमीत मंगलवार शाम कैदियों की गिनती के दौरान लापता पाया गया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static