गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंजाब केसरी के रिपोर्टर गोहाना के सुनील जिंदल को मिला ये सम्मान
punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 08:56 AM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : हरियाणा के विभिन्न स्थानों पर गणतंत्र दिवस खुशी व उल्लास के साथ मनाया गया। जहां देश के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोहाना में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में बीजेपी के सोनीपत लोकसभा सांसद रमेश कौशिक ने गोहाना से पंजाब केसरी टीवी के रिपोर्टर सुनील जिंदल को पत्रकारिता जगत में अहम ईमानदारी, निष्ठा और मेहनत से काम करने के लिए सम्मानित किया।
इस दौरान सांसद रमेश कौशिक ने सुनील जिंदल को सम्मानित करते हुए उन्हें एक प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया। बता दें कि सुनील जिंदल 2007 से गोहाना में पत्रकारिता करते आ रहे है और उन्होंने समाज की हर छोटी बड़ी समस्याओं को लेकर आवाज उठाने का काम किया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)