पीडब्ल्यूडी कार्यालय में जमती है महफिल, पुलिसकर्मी लेते है शराब और शबाब का मजा(video)

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 12:42 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी):  फरीदाबाद सेक्टर 7 स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय में रात को महफिल जमती है। इस महफिल में पीडब्ल्यूडी कर्मचारी और पुलिसकर्मी शराब और शबाब का मजा लेते हैं। लोगों की सुविधाओं के लिये खुले इस पीडब्ल्यूडी कार्यालय को अय्याशी का अड्डा बना दिया गया है। इस बडी खबर का खुलासा उस वक्त हुआ जब रात को कर्मचारी की पडोसी बुजुर्ग के साथ कहासुनी हो गई। 
PunjabKesari
जिसपर कर्मचारी, पुलिसकर्मी और अन्य साथियों ने मिलकर बुजुर्ग व उनके परिजनों की डंडों से पिटाई कर दी। हंगामे के बाद एकत्रित हुए लोगों ने कार्यालय में जाकर देखा तो उन्हें टेबल पर शराब और पास में लडकियां दिखी। जिसकी सूचना जैसे ही पुलिस थाने को दी तो अय्याशी कर रहा पुलिसकर्मी अपनी वर्दी और टोपी गाडी में ही छोडकर फरार हो गया तो वहीं कर्मचारी व अन्य साथी भी मौके से भाग निकले।
PunjabKesari
यह वो पीडब्ल्यूडी कार्यालय है जिसमें एसडीओ बैठता है। जहां टेबल पर शराब के साथ प्रयोग की जाने वाली खाद्य सामग्री रखी हुई है, तो वहीं टेबल के नीचे शराब की बोतल का रैपर पडा हुआ है। इतना ही नहीं, इस कार्यालय में एक बैड भी है जिसपर आरामदायक गद्दा भी पडा हुआ है। दिन में समस्याएं सुनने वाला ये कार्यालय रात को किसी होटल के रूम से कम नजर नहीं आता। जहां बैठकर पीडब्ल्यूडी कर्मचारी, पुलिसकर्मी और अन्य साथी शराब और शबाब दोनों का ही मजा लेते है।
PunjabKesari
इस बडी खबर का खुलासा उस वक्त हुअ जब पीडब्ल्यूडी कर्मचारी कार्यालय से बाहर नारियल पानी लेने आया। जहां उसकी कहासुनी पडोसी बुजुर्ग के साथ हो गई, कहासुनी इतनी बढ गई कि कर्मचारी और उसके साथियों ने मिलकर बुजुर्ग और उसके परिजनों में डंडों से हमला कर दिया। हंगामा देखकर पडोसी एकत्रित हुए और पीडब्ल्यूडी कार्यालय के अंदर गये तो उन्हें टेबल पर शराब की बोतल और बैड पर लडकियां दिखी।
PunjabKesari
जिसकी शिकायत उन्होंने सेक्टर 7 थाना पुलिस को कर दी। जिसके बाद शराब के नशे में धुत्त पुलिसकर्मी अपनी वर्दी और टोपी गाडी में छोडकर ही फरार हो गया और पीडब्ल्यूडी कर्मचारी व अन्य साथी भी वहां से भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सामान को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। मगर पत्रकारों को इसके बारे में कुछ भी बोलने से मना कर दिया गया।
PunjabKesari
वहीं पीडब्ल्यूडी एसडीओ अमित गोयल की माने तो उन्हें विभाग के कर्मचारियों की शिकायत मिली है कि कार्यालय में शराब पी जाती है जिसको लेकर उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं और पुलिस में भी शिकायत हो चुकी है जल्द ही कार्यवाही की जायेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static