बेरोजगार युवा तल रहे मिर्ची के पकौड़े, उधर मित्रों के इशारे पर चल रहे प्रधानमंत्री : राहुल गांधी

punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 10:36 PM (IST)

डेस्क: भारत जोड़ो यात्रा लेकर हरियाणा पहुंचे राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर देश की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि वे कन्याकुमारी से हरियाणा तक करीब 3 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके हैं। इस दौरान वे कई युवाओं से मिलते हैं। राहुल ने कहा कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके युवा उन्हें बताते हैं कि वे बेरोजगार हैं। आज वे ही बच्चे पकोड़े तल रहे हैं, गाड़ी चला रहे हैं और मजदूरी करने को मजबूर हो गए हैं। कांग्रेस ने नेता ने कहा कि एक ओर जहां बच्चे पकौड़े तलने को मजबूर हैं, वहीं पीएम मोदी मित्रों की लगाम पर चल रहे हैं।

 

 

इस दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री पर निशाने साधते हुए कहा कि पीएम मोदी दो-तीन अरबपतियों के इशारे पर चलते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार नरेंद्र मोदी की नहीं है, बल्कि असली सरकार तो अडानी और अंबानी चला रहे हैं। राहुल ने कहा कि चीन को हराने के लिए देश को एक साथ आना होगा। दो-तीन अरबपतियों के हाथों पूरा देश नहीं बिकने दिया जाएगा। इसलिए देश के किसान, मजदूर और युवाओं को एक साथ आना होगा। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static