फरीदाबाद के OYO होटल में रेड: पुलिस ने युवक और युवतियों को लिया हिरासत में...मौके से संदिग्ध सामान बरामद

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 01:16 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : हरियाणा के फरीदाबाद स्थित बल्लभगढ़ की नवलू कॉलोनी में मेट्रो स्टेशन के पास ओयो (OYO) होटल पर पुलिस टीम ने रेड की। इस दौरान पुलिस ने करीब एक दर्जन युवक और युवतियों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि नवलू कॉलोनी में मेट्रो स्टेशन के नजदीक ओयो होटल में युवतियों से संचालक वेश्यावृत्ति करा रहा है। जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए एसीपी हेड क्वार्टर थाना शहर बल्लभगढ़ महिला थाना बल्लबगढ़ और क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम मौके पर पहुंची और होटल पर छापेमार कार्रवाई करते हुए मौके से कुछ संदिग्ध सामान के साथ लगभग एक दर्जन युवक और युक्तियां को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल युवक और युक्तियां से पूछताछ चल रही है, जो भी कार्रवाई देह व्यापार के विरुद्ध बनती है। वह कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और होटल संचालक सहित सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static