जींद में नकली देसी घी और पनीर बनाने वाली 7 जगहों पर हुई छापेमारी, सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 11:06 PM (IST)

जींद(अमनदीप पिलानिया): श्रीकांत जाधव अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के निर्देश में आज हिसार मंडल में बरवाला,हांसी सहित पिल्लूखेड़ा में 7 स्थानों पर पुलिस की टीम ने फूड सेफ्टी अधिकारियों के साथ  छापेमारी की। इस दौरान काफी संख्या में घी के टीन विभिन्न नामी कंपनियों के लेबल व घी बनाने के लिए बड़ी जार सहित काफी संख्या मे खाली टीन  मिला है। इन डिब्बों में नामी कंपनियों के लेबल लगाकर घी अलग-अलग स्थानों पर बेचने के लिए भेजा जा रहा था। पुलिस ने सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।  

बता दें कि टीम ने हिसार में तनेजा मिल्क एंड फूड प्रोडक्ट्स नजदीक हाईवे होटल सिरसा रोड, रजत इटरप्राईजेज सिरसा रोड व बरवाला में श्रीराम मिल्क डेयरी दौलतपुर रोड पर छापेमारी कर सैंपल भरे गए। हांसी में जोग डेयरी, खरड़ रोड, ढाणी कुतुबपुर पर छापेमारी कर सैंपल लिए गए। जिसमें 3815 लीटर घी व 220 किलो पनीर मिला जिनके अलग-अलग सैंपल लिए गए है। वहीं जींद के पिल्लूखेड़ा में घी बनाने की फैक्ट्री जय दुर्गा फूड प्रोडक्ट पिल्लूखेड़ा, डेयरी टेक ट्रेडिग कम्पनी पिल्लूखेड़ा, तायल ट्रेडिंग कंपनी, धडौली रोड पर छापेमारी कर सैंपल लिए गए। उक्त स्थानों पर फूड सेफ्टी अधिकारियों ने सैंपल लिए जिन्हें सील कर लैब मे भेजा जाएगा।  उक्त सभी स्थानों से हजारों लीटर घी मौके पर पाया गया है। 

                 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

Recommended News

static