रेल यात्रियों को मिलेगी भीड़-भाड़ से राहत, सप्ताह में 3 दिन चलेगी सुपरफास्ट ट्रेन

punjabkesari.in Thursday, Mar 12, 2020 - 01:49 PM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूरो) : यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख भारतीय रेलवे दिल्ली छावनी-जयपुर के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ट्रेन संख्या 09725/09726 जयपुर-दिल्ली छावनी-जयपुर सप्ताह में 3 दिन चलेगी। ट्रेन संख्या 09725 जयपुर-दिल्ली छावनी 2 अप्रैल से 28 जून के बीच प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को जयपुर से सुबह 7.55 बजे चलेगी व उसी दिन दोपहर 1.20 बजे दिल्ली छावनी पहुंचेगी।

वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 09726 दिल्ली छावनी-जयपुर शाम 3.20 बजे चलेगी व उसी दिन रात के 9.20 बजे जयपुर पहुंचेगी। मार्ग में गांधीनगर, जयपुर, गेटोर जगतपुरा,दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी और गुडग़ांव स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

यात्रियों को मिलेगी राहत
दिल्ली रेवाड़ी की ओर जाने वाले यात्रियों द्वारा पिछले कई सालों से ट्रेन गर्मियों के सीजन में स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की मांग की जा रही है। ऐसे में एक स्पेशल ट्रेन चलने से दिल्ली छावनी और जयपुर की आरे जाने वाले यात्रियों को गर्मियों के सीजन में बढ़ती भीड़ से राहत तो मिलेगी, साथ ही एक ट्रेन की संख्या बढ़ाए जाने से यात्रियों को आवाजाही में तो परेशान नही होना पड़ेगा, साथ ही दिल्ली रेवाड़ी की ओर जाने वाले यात्रियों के समय में भी बचत होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static