की-मैन की वजह से बड़ा हादसा टला, जैजैवंती स्टेशन के पास 4 जगह से टूटी रेलवे लूप लाइन
punjabkesari.in Saturday, Mar 12, 2022 - 09:51 AM (IST)

जींद: बठिंडा-जींद-दिल्ली रेल मार्ग पर जुलाना स्टेशन से ठीक पहले जैजैवंती स्टेशन पर शुक्रवार को स्टेशन के नजदीक रेलवे की लूप लाइन 4 जगहों से टूट गई। इसकी जानकारी मौके पर मौजूद की-मैन राजेंद्र को तब लगी जब जींद-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन जैजैवंती स्टेशन पर पहुंची और एकदम से खटखट की आवाज सुनाई दी क्योंकि जहां से लाइन टूटी हुई थी उसके ऊपर से ही ट्रेन धीमी गति में स्टेशन पर पहुंची थी। की-मैन राजेंद्र ने इसकी सूचना पायलट को दी। उसके बाद पायलट ने गाड़ी को रोके रखा और स्टेशन मास्टर को सूचित किया गया।
की-मैन की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। स्थानीय अधिकारियों का कहना था कि अगर लूप लाइन की जगह मेन लाइन होती तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। स्टेशन के नजदीक लूप लाइन होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। 1 घंटे बाद लाइन ठीक होने पर पैसेंजर ट्रेन को जैजैवंती स्टेशन से रवाना किया गया। जैजैवंती स्टेशन मास्टर सतीश कुमार ने बताया कि मौसम में बदलाव कारण ट्रैक टूटता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)