रेलवे स्टेशन की दीवार गिरी, लोगों ने लगाया घटिया मटीरियल लगाने का आरोप
punjabkesari.in Wednesday, May 19, 2021 - 01:03 PM (IST)
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के यमुनानगर में भारी बारिश के चलते जगाधरी वर्कशॉप रेलवे स्टेशन पर की एक दीवार गिर गई। यह दीवार कुछ दिन पहले ही बनाई गई थी। लोगों का कहना है कि दीवार के निर्माण में घटिया मटीरियल का इस्तेमाल हुआ। सीमेंट की जगह रेत लगाया गया, जिसके चलते यह दीवार गिर गई।
जानकारी के अनुसार आज सुबह बारिश के बाद कुछ दिन पहले ही बनाई गई स्टेशन की यह दीवार गिर गई। सेवानिवृत्त कर्मचारी दलबीर सिंह का कहना है कि वह इस इलाके के रहने वाले हैं। जब यह दीवार बनाई जा रही थी तभी मिस्त्री को बोला था कि रेत क्यों डाल रहे हो सीमेंट डालो, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया जिसका नतीजा यह हुआ कि यह दीवार गिर गई।
बारिश के बाद यह दीवार गिर गई जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन बारिश के चलते एवं लॉकडाउन के कारण रेलवे स्टेशन पर यात्री नहीं थे जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया। रेलवे अधिकारी इस मामले में जांच कराने की बात कह रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)